Wednesday 22 February 2017

How to create a hide folder on the desktop

How to create a hide folder on the desktop.

नमस्कार दोस्तों मैं आप  को एक ट्रिक बताने जा रहा  हु जिसके सहायता से आप अपने  Desktop पर ना देखाई देने वाला  Folder बना सकते हैं, तो चलिये सीखते हैं.

Step 1.
सबसे पहले आप को अपने  Desktop पर एक  Folder बनाना होगा.



Step 2 .
अब आप को Desktop के Search box में टाइप करना होगा Character Map होगा और उसको ओपन करके आप को  एक वाइट  बॉक्स  को select करके Copy करना होगा.

For example

Step 3 .
अब आप को वापस Desktop पर जाकर New Folder को  Rename करके उसी पर Right Click करके Paste करना हैं, और  Ok कर देना है.

For Example

Step 4 .
अब आप को New Folder के  Properties पर जाकर Customize में जाकर Change icons पर जाकर आप को एक Blank icon select करना होगा .

For Example

अब आप जैसे हि Ok पर Click करते हैं आप का  Folder Desktop पर से  Hide हो जायेगा.

Step 5 .
अब यदि आप को  New Folder को अपने Desktop पर देखना या ओपन करना हो तो आप जैसे हि  Right Click को दबा कर पुरा Desktop को  Select करते हैं आप का Folder जहा कही भी होगा आप  उसे देख सकते हैं या Opne भी कर सकते हैं.

For Example

दोस्तों मुझे यकीन हैं कि  आप को यह ट्रिक  पसन्द आया होगा.

Thank you....

No comments:

Post a Comment